बाड़मेर. गुजरात के डीसा के रहने वाला श्रद्धालु परिवार बोलेरो कार से जसोल राणी भटियाणी माता मंदिर में दर्शन करके वापस डीसा लौट रहा था. इस दौरान सिणधरी के मेगा हाइवे पर बोलेरो की ट्रक से जोरदार भिडंत हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.
सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी के मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को निजी वाहनों से सिणधरी के सरकारी अस्पताल में लाया गया. जहां घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. हादसे के बाद हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.
बाड़मेर जिले के सिणधरी के मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा जानकारी के अनुसार भूका भगतसिंह में मेगा हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया. बोलेरो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आई है. 5 लोग घायल हैं.
पढ़ें- जयपुर में भीषण सड़क हादसा, बस चालक की मौत... 15 से अधिक यात्री घायल
घटना की सूचना मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाई. घायलों का प्रारंभिक इलाज किया जा रहा है. वहीं मौके पर बड़ा जाम लगने के बाद पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरु करने की कोशिश कर रही है. हादसा इतना खतरनाक था कि घायलों को निकालने के लिए बोलेरो के शीशे तोड़ने पड़े. बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया.