राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 192 करोड़ से बनेगा अस्पताल, अब इलाज के लिए जोधपुर, जयपुर या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा - बाड़मेर के लिए 275 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बाड़मेर के लिए 275 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि आज नए अस्पताल का शिलान्यास हुआ है. यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर भटकना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें जिले में बेहतर इलाज मिल सकेगा.

New hospital in Barmer
बाड़मेर में 192 करोड़ से बनेगा अस्पताल

By

Published : Jan 20, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 11:14 PM IST

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को करीब 275 करोड़ के कार्यों की सौगात बाड़मेर के लोगों को दी. इस दौरान अस्पताल, आरओबी, आरयूबी, सड़क से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. 192 करोड़ की लागत से बनने वाले नए राजकीय अस्पताल का शिलान्यास होने से क्षेत्र की जनता को दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर से सम्बद्ध नवीन हॉस्पिटल (New Hospital in Barmer) का शिलान्यास किया. इसकी लागत 192 करोड़ रुपए है. इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर 3 करोड़ की लागत से बनने वाले शास्त्री नगर रेलवे फाटक के आरयूबी का शिलान्यास तथा 36 करोड़ से बनने वाले चौहटन रोड़ पर रेलवे फाटक के आरओबी का शिलान्यास किया गया. शहर के मुख्य मार्ग पर आरयूबी एवं आरओबी के बनने से शहरवासियों को यातायात में सुगमता होगी.

बाड़मेर में 192 करोड़ से बनेगा अस्पताल, अब इलाज के लिए जोधपुर, जयपुर या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा

पढ़ें:बाड़मेर में वेदांता ग्रुप का 100 बेड का आधुनिक अस्पताल हो रहा बंद...लोगों की मांग, चालू रखा जाए

इसी तरह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 करोड़ के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया गया. इस दौरान 15 करोड़ की लागत के उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालीपा-हरसाणी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के कार्य का शुभारम्भ हुआ तो इंजीनियरिंग कॉलेज के 11 करोड़ के अकादमिक भवन तथा भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू द्वारा राजकीय चिकित्सालय में 2 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक 20 बैड आईसीयू का लोकार्पण किया गया.

पढ़ें:Power capacity increase in Barmer: किसानों को मिलेगी बेहतर विद्युत आपूर्ति: 4 सब-स्टेशनों पर लगाए उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर

इस दौरान कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि 29 अगस्त, 2019 को मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था. उसके बाद से ही मेडिकल सेवाओं के मामले में जिले की स्थिति सुधरी. यहां के लोगों को सिजेरियन डिलीवरी या फिर गंभीर बीमारियों के लिए जोधपुर, जयपुर या गुजरात जाना पड़ता था. लेकिन अब 2 सालों में सबकुछ बदल गया है. अब आने वाले डेढ़ साल के बाद यहां के लोगों को एक आधुनिक अस्पताल मिलेगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है. इसकी लागत 191 करोड़ रुपए है. यहां 100 बीघा जमीन पर 500 बैड का नया अस्पताल बनेगा.

पढ़ें:बाड़मेर के सिणधरी में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक को लताड़ा..Video Viral

प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि मेरी बचपन से लेकर पढ़ाई भी बाड़मेर में हुई है. यहां के लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव करते हुए मेडिकल कॉलेज के बाद अब नए अस्पताल बनाने का शिलान्यास किया है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details