बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को करीब 275 करोड़ के कार्यों की सौगात बाड़मेर के लोगों को दी. इस दौरान अस्पताल, आरओबी, आरयूबी, सड़क से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. 192 करोड़ की लागत से बनने वाले नए राजकीय अस्पताल का शिलान्यास होने से क्षेत्र की जनता को दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर से सम्बद्ध नवीन हॉस्पिटल (New Hospital in Barmer) का शिलान्यास किया. इसकी लागत 192 करोड़ रुपए है. इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर 3 करोड़ की लागत से बनने वाले शास्त्री नगर रेलवे फाटक के आरयूबी का शिलान्यास तथा 36 करोड़ से बनने वाले चौहटन रोड़ पर रेलवे फाटक के आरओबी का शिलान्यास किया गया. शहर के मुख्य मार्ग पर आरयूबी एवं आरओबी के बनने से शहरवासियों को यातायात में सुगमता होगी.
पढ़ें:बाड़मेर में वेदांता ग्रुप का 100 बेड का आधुनिक अस्पताल हो रहा बंद...लोगों की मांग, चालू रखा जाए
इसी तरह राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 करोड़ के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया गया. इस दौरान 15 करोड़ की लागत के उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालीपा-हरसाणी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के कार्य का शुभारम्भ हुआ तो इंजीनियरिंग कॉलेज के 11 करोड़ के अकादमिक भवन तथा भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू द्वारा राजकीय चिकित्सालय में 2 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक 20 बैड आईसीयू का लोकार्पण किया गया.