राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बाद भी आदर्श स्टेडियम के हालात जस के तस - बाड़मेर में आदर्श स्टेडियम

बीते दिनों जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बाड़मेर जिला मुख्यालय के दौरे के दरमियान बाड़मेर नगर परिषद की उदासीनता के चलते कबाड़ के निस्तारण नहीं होने को लेकर नाखुशी जाहिर की थी. साथ ही 25 सितंबर को पुनः इसकी समीक्षा की बात कही थी, लेकिन 24 सितंबर तक हालात जस के तस बने हुए हैं.

Barmer news, adarsh stadium, City Council
संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बाद भी आदर्श स्टेडियम के हालात जस के तस

By

Published : Sep 24, 2020, 9:32 PM IST

बाड़मेर. जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने गत 11 सितंबर को बाड़मेर का दौरा किया था. इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त को फटकार लगाते हुए शहर के आदर्श स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाखुशी जाहिर की थी और 7 दिनों के अंदर अंदर इसके निस्तारण के आदेश नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को दिए थे. वहीं डॉ शर्मा ने 25 सितंबर को पुन इसकी समीक्षा की बात कही थी, लेकिन 24 सितंबर तक हालात जस के तस बने नजर आ रहे हैं.

संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बाद भी आदर्श स्टेडियम के हालात जस के तस

बीते दिनों जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के बाड़मेर जिला मुख्यालय के दौरे के दरमियान बाड़मेर नगर परिषद की उदासीनता के चलते कबाड़ के निस्तारण नहीं करने को लेकर उन्होंने नाखुशी जाहिर की थी. संभागीय आयुक्त द्वारा 7 दिन के अंदर अंदर इसके निस्तारण करने के आदेश नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को दिए गए थे. वहीं डॉ. शर्मा ने 25 सितंबर को उन्हें इसकी समीक्षा की बात कही थी, लेकिन 24 सितंबर तक हालात जस के तस बने नजर आ रहे हैं. ना तो आदर्श स्टेडियम से कबाड़ को हटाया गया है और ना ही इसकी निस्तारण की कोई प्रक्रिया धरातल पर उतरी है.

इस पूरे मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आदर्श स्टेडियम के गार्डन की जो शिकायत थी उसमें 80 फीसदी तक काम कर दिया गया है. स्टेडियम में रखे पुराने स्क्रैप माल को नीलाम करने को लेकर कमेटी का गठन कर पूरे माल को सूचीबद्ध कर दिया गया है. शीघ्र ही उसकी नीलामी करके उसे भी जल्द डिस्पोज कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा भले ही कार्रवाई होने की बात कह रहे हैं, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त फिर से अपनी विजिट को लेकर समीक्षा कर सकते हैं. वही हालात जस के तस बने हुए हैं. नगर परिषद की संभाग के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के आदेशों पर भी कानों पर जूं तक नहीं रेंगने की स्थिति को बयां करता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details