बाड़मेर. जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने गत 11 सितंबर को बाड़मेर का दौरा किया था. इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त को फटकार लगाते हुए शहर के आदर्श स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नाखुशी जाहिर की थी और 7 दिनों के अंदर अंदर इसके निस्तारण के आदेश नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को दिए थे. वहीं डॉ शर्मा ने 25 सितंबर को पुन इसकी समीक्षा की बात कही थी, लेकिन 24 सितंबर तक हालात जस के तस बने नजर आ रहे हैं.
बीते दिनों जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के बाड़मेर जिला मुख्यालय के दौरे के दरमियान बाड़मेर नगर परिषद की उदासीनता के चलते कबाड़ के निस्तारण नहीं करने को लेकर उन्होंने नाखुशी जाहिर की थी. संभागीय आयुक्त द्वारा 7 दिन के अंदर अंदर इसके निस्तारण करने के आदेश नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को दिए गए थे. वहीं डॉ. शर्मा ने 25 सितंबर को उन्हें इसकी समीक्षा की बात कही थी, लेकिन 24 सितंबर तक हालात जस के तस बने नजर आ रहे हैं. ना तो आदर्श स्टेडियम से कबाड़ को हटाया गया है और ना ही इसकी निस्तारण की कोई प्रक्रिया धरातल पर उतरी है.