बाड़मेर.कोविड-19 के बाद दुनिया भर में लगे लॉकडाउन ने गरीब और मजदूर वर्ग के सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. रोजाना कमा कर खाने वाले लोगों को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. इसी बीच बाड़मेर जिले में कई भामाशाहों, समाजसेवी गरीब और मजदूर लोगों की मदद कर रहे हैं. गुरुवार को एक्शन एंड एलआईसी की तरफ से बाड़मेर ब्लॉक की 200 विधवाओं और एकल महिलाओं सहित निर्धन परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवाने के लिए पांच गाड़ियों में राशन भर कर भेजा गया. गाड़ियों को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये गाड़ियां बाड़मेर ब्लॉक की अलग-अलग पंचायतों में जाकर जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित करेंगी. सूखा राशन की गाड़ियां बाड़मेर के जूना पतरासर, राणी गांव, लीलसर, महाबार, सवलोर ग्राम पंचायतों में जाकर राशन वितरण करेंगी. इस दौरान लोक मंच के अनीता सोनी, मांगीलाल जैन, सकुर खान, चुन्नीलाल, स्वरूप खान, यशवंत सोनी, सीमा गोयल उपस्थित रहे.