बाड़मेर. राजस्थान के मारवाड़ के ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर अब किसान सड़कों पर (farmers protest in Barmer) आ रहे हैं. आए दिन किसान घेराव कर रहे हैं. सेड़वा उपखंड में अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने सहायक अभियंता ऑफिस का घेराव कर दिया. इस दौरान कई बार किसान और पुलिस आमने-सामने भी हो गई.
किसानों का कहना है कि सेड़वा उपखंड में सरकार कहती है कि 6 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है लेकिन 6 घंटे सप्लाई नहीं मिलती है. किसानों का आरोप है कि बिजली को लेकर कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसीलिए मजबूरन सोमवार को घेराव करना पड़ रहा है.