राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने का विवाद, 5 दिन से धरना जारी

बालोतरा नगर परिषद के पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शहर में पिछले पांच दिनों से विवाद जारी है. यहां एक पक्ष प्रतिमा लगाने के विरोध में 5 दिनों से धरने पर बैठा है. तो वहीं दूसरा पक्ष प्रशासन से मूर्ति लगाने की मांग कर रहा है.

पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद

By

Published : Jul 22, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:30 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद परिसर के उद्यान में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पिछले पांच दिनों से विवाद जारी हैं. प्रतिमा लगाने का विरोध करते हुए भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति के सदस्य 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और शहर का एक बड़ा वर्ग मूर्ति लगाने के पक्ष में है और इसके लिए लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं.

पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद

कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर के विकास पुरुष स्वर्गीय नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करावे. नगर परिषद में स्थापित होने वाली उनकी प्रतिमा सेवा के पथ पर चलने वाले राजनेताओं को सदैव प्रेरणा देती रहेगी. प्रतिमा को स्थापित करने का विरोध करने वाले लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति ने कहा कि हमारी अस्मिता की लड़ाई है. हम बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. समिति का कहना है कि नगर परिषद के पूरे परिसर में बाबा साहब के अलावा किसी की भी प्रतिमा नहीं लगाने दी जाएगी.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details