राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशुधन सहायक भर्ती-2018 में EWS आरक्षण लागू करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - बेरोजगार

पशुधन सहायक भर्ती 2018 में EWS आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि सरकार ने 5 फीसदी MBC आरक्षण लागू कर दिया है. लेकिन EWS आरक्षण लागू नहीं किया है. मांग पूरी नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली जाएगी.

पशुधन सहायक भर्ती-2018 में EWS आरक्षण लागू करने की मांग

By

Published : Jun 28, 2019, 11:53 PM IST

बाड़मेर. पशुधन सहायक की प्रक्रियाधीन भर्ती 2018 में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. बेरोजगारों ने कहा कि चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 10 फीसदी आरक्षण लागू करने का वादा किया था. लेकिन अभी तक पशुधन सहायक भर्ती 2018 में आरक्षण लागू नहीं हुआ है. जिसके संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

पशुधन सहायक भर्ती-2018 में EWS आरक्षण लागू करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बेरोजगारों ने बताया कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही थी. लेकिन प्रक्रियाधीन पशुधन सहायक भर्ती 2018 में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू नहीं हो पाया है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा 5 फीसदी एमबीसी आरक्षण लागू किया गया है. लेकिन आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू नहीं किया है. बेरोजगारों ने कहा कि अगर सरकार आरक्षण लागू नहीं करती है तो कोर्ट की शरण ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details