राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरण शिकार मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग...जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा बाड़मेर

बाड़मेर में कुछ समय पहले एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया था. जिसके बाद शिकारी को गिरफ्तार कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया था. वहीं, अब मामले में बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. जिसके तहत रविवार को वन्यजीव प्रेमियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

rajasthan latest hindi news, बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें
हिरण के शिकार मामले में बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Dec 6, 2020, 7:06 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर में हिरण का शिकार करते हुए एक शिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर वन विभाग के हवाले कर दिया था. ऐसे में इस हिरण शिकार मामले में शेष रहे नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

हिरण के शिकार मामले में बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा बाड़मेर की ओर से रविवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा के भीखचंद ने बताया कि 3 दिन पहले भाडखा - थुबली गांव की सरहद पर हिरण का शिकार करते हुए शिकारी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे वन विभाग के हवाले कर दिया. इस शिकार मामले में दो अन्य नामजद लोग भी शामिल हैं. उन लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खासा आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष रहे नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी. गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना अंतर्गत 3 दिसंबर को भाड़खा - थुबली गांव की सरहद पर हिरण का शिकार करते हुए एक शिकारी को गांव के लोगों ने रंगे हाथों धर दबोच लिया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और आरोपी को हिरासत में लिया. वहीं, मृत हिरण के शव को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर 4 साल तक विवाहिता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा कांस्टेबल, SP ने किया निलंबित

वन्यजीव प्रेमियों के अनुसार इस मामले में दो अन्य नामजद लोग शामिल हैं, लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बात को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खासा रोष व्याप्त है. उन्होंने रविवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details