बाड़मेर.इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हिरण शिकार का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं की दे रहे हैं. जिसके बाद से ही विभिन्न समुदाय के लोगों के द्वारा लगातार एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में जब पुलिस ने इस वीडियो की पड़ताल शुरू की तो पुलिस ने पाया कि यह वीडियो 1 साल पुराना है. पुलिस द्वारा उस वक्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी.
ऐसे में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने इस पूरी वीडियो का खुलासा करते हुए बताया कि इन दिनों जो सोशल मीडिया पर हिरण शिकार का वीडियो वायरल हो रहा है. वह 1 साल पहले बाड़मेर जिले के हाथीतला गांव का है और पुलिस ने उस समय कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई थी, लेकिन अब एक बार फिर से पुरानी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.