राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान की टीम से खेलेगा बाड़मेर का दीपक - बाइक सवार की मौत

सरहदी बाड़मेर का लाल दीपक कड़वासरा बीसीसीआई की ओर से आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में चयन हुआ है. दीपक राजस्थान की टीम से खेलेगा. वहीं दीपक के चयन से बाड़मेर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई है.

barmer news, vijay hazare trophy
विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान की टीम से खेलेगा बाड़मेर का दीपक

By

Published : Feb 9, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 2:41 PM IST

बाड़मेर.सरहदी बाड़मेर का लाल दीपक कड़वासरा बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में चयन हुआ है. दीपक राजस्थान की टीम में चयनित होकर इस एकदिवसीय राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खेलेगा. दीपक के चयन से बाड़मेर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई है. बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ ने बताया कि कड़वासरा का चयन बाड़मेर की क्रिकेट को एक नई दिशा देगा और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा.

पूर्व क्रिकेटर नवल किशोर मिर्धा ने बताया कि दीपक काफी परिश्रमी ओर मेहनती है, जो पिछले लंबे समय से जयपुर में प्रैक्टिस कर रहा है. दीपक का राजस्थान की टीम में चयन होना हमारे और बाड़मेर के लिए गौरव का क्षण है. बता दें कि दीपक आरसीए अकादमी में चल रहे शिविर में टीम के साथ भाग ले रहे हैं. दीपक बाड़मेर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवा राम चौधरी का पुत्र है.

सिवाना में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सिवाना उपखंड क्षेत्र के रमणीय गांव बस स्टैंड के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. क्षेत्र के रमणिया गांव के बस स्टैंड पर तेज गति से जालोर की तरफ जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक चंपालाल पुत्र उकाराम जाति मेघवाल निवासी मेली गांव बताया जा रहा हैं, जो रमणिया गांव से सिवाना की तरफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था.

यह भी पढ़ें-निजी स्कूल फीस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजस्थान सरकार अध्ययन करवा रही है: डोटासरा

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाइक पर मेली गांव लिखा होने से मृतक की शिनाख्त मेली गांव निवासी चंपालाल जाति मेघवाल के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. मृतक के शव को सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाएगा, जहां डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details