राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : JIO मोबाइल टावर पर कार्यरत टेक्नीशियन की मौत, कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बाड़मेर जिले के गांव लंगों की ढाणी में शनिवार को जिओ के टावर पर कार्यरत टेक्नीशियन की करंट से मौत हो गई. जिस पर मृतक के परिजनों ने जियो कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Barmer Technician Death, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Oct 6, 2019, 11:18 PM IST

शिव (बाड़मेर). शिव उपखंड के धारवी कला के राजस्व गांव लंगों की ढाणी में शनिवार को निजी जिओ मोबाइल कंपनी के टावर पर कार्यरत टेक्निशियन की करंट से मौत हो गई. पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद परिजनों को सूचना दी.

पढ़ें- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

मृतक के पिता शालूराम ने पुलिस थाने में जियो मोबाइल टावर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. रविवार सुबह अस्पताल के मोर्चरी के बाहर सात सूत्री मांगों को लेकर मृतक के परिजनों के साथ भीड़ जमा हो गई. मृतक के पिता ने शव उठाने से इनकार कर दिया. मृतक के पिता का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती, न शव उठाया जाएगा और न ही धरना प्रदर्शन खत्म होगा.

जिओ मोबाइल टावर पर कार्यरत टेक्नीशियन की मौत

मामले में उपखंड अधिकारी से दो बार वार्ता हो चुकी है. परिजनों ने उपखंड अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. उपखंड अधिकारी ने तू-तड़ाक में बात की और जियो कंपनी का पक्ष लिया. साथ ही परिजनों ने मुख्यमंत्री के नाम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई.

धरने में आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल बायतु, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल शिव, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटड़ा, आरएलपी युवा नेता गजेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी सिंह बलाई, कश्मीर सरपंच बन्नाराम चौधरी, स्वरूप सिंह खारा, मूलाराम बैरड़, जगदीश राव, मोहन गोदारा, धर्माराम, भारूराम लेगा, बंसीलाल जाखड़ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता न्याय के लिए बैठ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details