राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: करंट लगने से पिता और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत - बाड़मेर में पिता और पुत्र की मौत

चौहटन थाना क्षेत्र के तारातरा मठ गांव में करंट लगने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

barmer news, police
करंट लगने से पिता और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत

By

Published : May 23, 2021, 4:15 AM IST

चौहटन (बाड़मेर).थाना क्षेत्र के तारातरा मठ गांव की सरहद में पिता और पुत्र को करंट लगने से दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हृदय विदारक हादसे की खबर लगते ही पूरे गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई और शोक की लहर छा गई.

बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र किसी काम के लिए अपने खेत में लगे मोबाइल टॉवर से एक लोहे की सीढ़ी ले रहे थे, इस दौरान सीढ़ी पास से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर सीआई भुटाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया.

यह भी पढ़ें-आईरेड एप पर रोड एक्सीडेंट का डाटाबेस बनाने में उदयपुर अव्वल

थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि बहादुरसिंह (40) पुत्र हीरसिंह राजपूत निवासी तारातरा और उनका पुत्र भरतसिंह (16) को करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया दोनों ही अपने खेत में लगे मोबाइल टॉवर से एक सीढ़ी लेना चाह रहे थे. ज्यों ही उन्होंने सीढ़ी को खड़ा किया, तो पास ही से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों ने किसी प्रकार मामला दर्ज नहीं करवाया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details