चौहटन (बाड़मेर).थाना क्षेत्र के तारातरा मठ गांव की सरहद में पिता और पुत्र को करंट लगने से दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हृदय विदारक हादसे की खबर लगते ही पूरे गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई और शोक की लहर छा गई.
बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र किसी काम के लिए अपने खेत में लगे मोबाइल टॉवर से एक लोहे की सीढ़ी ले रहे थे, इस दौरान सीढ़ी पास से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर सीआई भुटाराम विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया.