राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बाड़मेर में बुधवार को एक युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. और परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

राजस्थान न्यूज, barmer news
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 7:14 PM IST

बाड़मेर. जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी में बुधवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

करंट लगने से युवक की मौत

दरअसल, बाड़मेर शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी मे एक युवक घर में करंट की चपेट में आ गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उक्त घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाई और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस के अनुसार मृतक के भाई मनोहर सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई रमेश सिंह ( 22) पुत्र विशन सिंह घर में करंट की चपेट में आ गया. जिससे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने कुछ दिन पहले ही बाड़मेर के कोतवाली थाने के आगे से मोटरसाइकिल और उसमें रखे तीन लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

पढ़ें-बाड़मेर : कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हुआ बाइक चोरी का आरोपी

वहीं, मंगलवार को ही जमानत पर रिहा हुआ था. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं युवक ने नशे की हालत में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन जब नशा उतरा उसके बाद से युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके चलते उसने जमानत पर रिहा होने के बिजली की तारों को छू कर आत्महत्या की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details