धोरीमन्ना (बाड़मेर). धोरीमन्ना थाना इलाके में गुरुवार को मूक-बधिर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने के साथ ही कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के हिमांशु शर्मा बीती रात धोरीमन्ना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के आगे धरने पर बैठ (BJYM state president protest against gangrape case) गए.
शर्मा ने कहा कि मूक-बधिर दलित बहन के साथ दुष्कर्म की घटना आहत करने वाली है. 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है. परंतु पुलिस ने अब तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने ने कहा कि भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थाने के बाहर बैठे हुए हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के शासन काल में दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष बैठे धरने पर.... पढ़ें:बाड़मेर में मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप...भाजयूमो ने की थाने के घेराव की घोषणा
सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी राजनीति और कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. उन्हें प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति से कोई मतलब नहीं है. कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि यह धोरीमन्ना में केवल एक मामले के लिए विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. हमारा धरना पूरे राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया गया है. एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि मामले में कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें:दूध डेयरी पर युवती के साथ गैंगरेप, BSF के 3 जवान समेत 5 हिरासत में
गौरतलब है कि गुरुवार को दलित युवती खेत में बकरियां चराने के लिए गई हुई थी. इस दौरान एक गाड़ी में 3-4 लोग आए और जबरदस्ती युवती को दीवार के पीछे ले गए. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इससे युवती बेहोश हो गई. घायलावस्था में युवती को धोरीमन्ना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.