राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 18 लोगों पर मामला दर्ज

बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड की एक रहवासी ढाणी में कुछ लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें परिवार के कई लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस ने करीब 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

Attempt to rape a woman, Deadly attack on a family
जमीन को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला

By

Published : Jun 10, 2020, 11:50 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के बिसारणियां पंचायत के हीरानियों का तला गांव में मंगलवार देर रात डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने एक रहवासी ढाणी में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में कई लोग लहूलुहान हो गए.

परिवार पर जानलेवा हमला

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया है. पीड़ित पक्ष की ओर से चौहटन पुलिस थाना पहुंच कर इस मामले में करीब 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि हीरानियों का तला निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी निम्बाराम पुत्र धर्माराम, निवासी बबुगुलेरिया सहित करीब 18 लोगों ने हाथ में कुल्हाड़ी और सरिया लेकर रात में ढाणी में प्रवेश किया और उन पर हमला कर दिया.

पढ़ें-SPECIAL: सूरसागर की खानों के पत्थरों पर मिला अब तक का सबसे बड़ा जीवाश्म

महिला ने बताया कि आरोपियों ने हमें हमारा घर और खेत खाली करने को बोला. लेकिन जब हमने मना किया तो आरोपियों ने घर के अंदर बैठे मेरे जेठ प्रभुराम पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने मारपीट की, जिससे मेरे पति के हाथ और पसलियों सहित शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

वहीं, जब आरोपियों ने परिवार के चिमाराम पर हमला किया तो मैं बीच बचाव के लिए आ गई. इस दौरान आरोपियों ने मुझे घसीट कर मेरे कपड़े फाड़े और मेरी लज्जा भंग करने और मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.

साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवाया है. लहूलुहान हालात में अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर बाड़मेर रेफर किया है. जहां उनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details