बाड़मेर. जिले में जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर मां बेटी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. गंभीर घायल मां और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के सांवलोर गांव में जमीन विवाद के पुराने मामले को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर मां और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें मां और बेटी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाश दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. परिवार के लोग दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.