राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला दिवस के एक दिन पहले बाड़मेर में महिला के साथ बर्बरता - महिला पर हमला

बाड़मेर में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने सो रही अपनी पत्नी के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसके बाद उसे मृत समझ कर फरार हो गया. महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

attempted murder of wife, बाड़मेर न्यूज
महिला दिवस के एक दिन पहले बाड़मेर में महिला के साथ बर्बरता

By

Published : Mar 7, 2020, 8:07 PM IST

बाड़मेर. जिले में महिला दिवस से एक दिन पहले ही महिला के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी का धारदार औजार से गला काट दिया. वहीं उसे गंभीर घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. घटना बाड़मेर ग्रामीण हलके के महिला थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की मां ने महिला थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. घायल महिला का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.

महिला दिवस के एक दिन पहले बाड़मेर में महिला के साथ बर्बरता

बाड़मेर ग्रामीण के महिला थाना क्षेत्र में बीती रात एक एक महिला अपने चार बच्चों के साथ अकेले सो रही थी. रात्रि मे अंधेरे का फायदा उठाकर पीड़ित महिला गुड्डी का पति सवाईराम शराब के नशे में धुत होकर आया और सो रही पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया. उसके बाद धारदार हथियार से पलंग पर ही गला काट दिया और उसे मरा हुआ समझकर मौके पर हथियार छोड़ फरार हो गया.

पति ने दूसरी महिला से शादी करने को लेकर पत्नी से तलाक की बात कह कर पत्नी को ससुराल से भगा दिया था. तब से पीड़ित महिला तिलक नगर बाड़मेर ग्रामीण में अपनी मां के साथ अलग रह रही थी. वहीं बीती रात नशे की धुत हालात में पीड़ित महिला का तेज धारदार हथियार से गला काट दिया और उसे मरा हुआ समझकर उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-धौलपुर: महिला संगठन की अनूठी पहल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए निजी स्तर पर बांटे मास्क

वहीं जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़िता की मां ने ग्रामीण थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पीड़िता महिला का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details