राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव...जांच में जुटी पुलिस - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में शनिवार को आर्य नगर के पास सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सदर थाना पुलिस और डिप्टी विजय सिंह मौके पर पहुंचे, और शव को जप्त कर मोर्चरी में रखवाया.

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

By

Published : Aug 5, 2019, 2:50 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के जिला मुख्यालय पर शनिवार को आर्य नगर के पास सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी, तो सदर थाना पुलिस और डिप्टी विजय सिंह मौके पर पहुंचे. जहां शव को जप्त कर मोर्चरी में रखवाया.

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

पढ़ें: राजस्थान में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए सड़को पर उतरे नर्सिंग कॅालेज के विद्यार्थी

इस मामले में सोमवार को पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त आगोर निवासी खंगार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है.वहीं प्रथम दृष्टया सामने आया कि संदिग्ध की मौत अत्यधिक शराब के सेवन करने से हुई है.

हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मौत की वजह क्या रही.वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.फिलहाल पुलिस मृतक के फोन से डिटेल निकाल रही है, कि मृतक कहां-कहां पर पिछले तीन-चार दिन में गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details