बाड़मेर.शहर के गांधीनगर इलाके में बुधवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच (Youth Dead Body Found In Barmer) शुरू की.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर लूणाराम ने बताया कि बुधवार रात उन्हें गांधीनगर इलाके में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना (Dead Body Found In Barmer) मिली थी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आस पास के लोगों से जानकारी जुटाई. फिलहाल अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके चलते उसके शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.