बाड़मेर. शहर के रेलवे स्टेशन के सामने सोमवार को एक होटल के आगे रखे एक ठेले पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस के अनुसार अनिल पुत्र रोचा मल सिंधी निवासी राय कॉलोनी बाड़मेर मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जो रविवार रात को बिना बताए घर से निकल गया था. वहीं रात भर घर नहीं आया सोमवार को उसका शव रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल के आगे ठेले पर मिला.