राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुएं में मिली विवाहिता की लाश, पीहर पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप - कुएं में मिली विवाहिता की लाश

बाड़मेर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता कि सालभर पहले ही शादी हुई थी. वहीं, पीहर पक्ष ने मृतका के सास-ससुर और पति पर हत्या के (Dead body of married woman found in well) आरोप लगाए हैं.

Dead body of married woman found in well
Dead body of married woman found in well

By

Published : Apr 24, 2023, 5:57 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).जिले में एक विवाहिता की कुएं में डूबने से मौत हो गई. यह वाकया चौहटन थाना क्षेत्र के बावड़ी कला गुमानपुरा गांव की है, जहां कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला. घटना की सूचना के बाद चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में विवाहिता के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इधर, मृतका के पिता टीकमाराम की ओर से थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई गई.

जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कमला की एक साल पहले जेठाराम निवासी बावड़ी कला गुमानपुरा से शादी हुई थी. सुसराल वाले शादी के बाद से ही कमला को बिना वजह परेशान कर रहे थे. साथ ही अक्सर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. हालांकि, इसको लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइश की भी कोशिश की गई. बावजूद इसके सुसराल वालों का अत्याचार नहीं थमा. वहीं, उन्होंने कहा कि मृतका की सास से अनबन चल रही थी, जिसके चलते उनकी बेटी को मारकर ससुरालवालों ने कुएं में डाल दिया.

इसे भी पढ़ें - पारिवारिक कलह से परेशान SSF के जवान ने की खुदकुशी

चौहटन थाने के एएसआई नैनाराम ने बताया कि रविवार को विवाहिता का शव कुएं में मिला था. परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवा कर रात में ही मोर्चरी में रखवा दिया गया था. पीहर पक्ष ने सास, ससुर और पति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, परिजन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, जिन्हें ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details