सिवाना (बाड़मेर).समदड़ी क्षेत्र के सेवाली गांव में 5 मोरों के शव मिलने की (five peacock dead body found laying in Barmer) सूचना पर वन विभाग टीम व पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर पहुंचा. मोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवाना लाया गया.
Peacocks Found Dead in Barmer : समदड़ी में मिले 5 मोरों के शव, फूड पॉइजनिंग से मौत की आशंका - Peacocks found dead in Barmer
बाड़मेर के समदड़ी क्षेत्र के सेवाली गांव में 5 मोरों के शव मिले (Dead body of five peacocks found in Barmer) हैं. फूड पॉइजनिंग से मौत होने की आशंका जताई गई है. पोस्टमार्टम के लिए मोरों के शव को सिवाना लाया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मोरों की मौत के कारणों का खुलासा होगा.
![Peacocks Found Dead in Barmer : समदड़ी में मिले 5 मोरों के शव, फूड पॉइजनिंग से मौत की आशंका Peacocks found dead in Barmer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14869949-thumbnail-3x2-barmer.jpg)
सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदड़ी क्षेत्र में सेवाली गांव के राजीव गांधी सेवा भवन के पास 5 मोरों के शव मिले हैं. मोरों की मौत के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत मोरों के शवों को कब्जे में लिया. समदड़ी विकास अधिकारी, हल्का पटवारी, एवं सरपंच ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. क्षेत्रीय वन अधिकारी उमरावसिंह ने प्रथम दृष्टया मोरों के मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई है. वन विभाग टीम मोरों के शवों का पोस्टमार्टम सिवाना में करवाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मोरों की मौत के कारणों का खुलासा होगा.
पढ़ें:राष्ट्रीय पक्षी मोर की निकाली शव यात्रा, तिरंगे में लपेटकर सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार