सिवाना (बाड़मेर).पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती और युवक ने टांके में कुदकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हम सपरिवार बीती रात खाना खाकर सो गये थे. वहीं सवेरे उठने पर मेरी 19 वर्षीय बेटी घर में नहीं थी, जिसके बाद हमने उसे इधर-उधर ढूंढा पर वो नहीं मिली.
इसी दरमियान मृतक लड़के के पिता मृतक लड़की के घर पहुंचकर बताते है कि उनका भी लड़का घर से लापता है, वहीं दोनों के घर वालों ने इधर-उधर दोनो की तलाशी की. इसी दौरान सुचना मिली की गांव के सरहद से जाने वाली रोड पर खेतों के पास सड़क के किनारे बने सरकारी टांके के पास स्वेटर, जैकेट, दो मोबाइल, लड़के के बूट और लड़की के चप्पल मिली. जिसकी पहचान परिजनों की ओर से की गई है.