राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने नामजद शख्स पर लगाया हत्या का आरोप - Suspicious death of a man in Barmer

बाड़मेर के रामसर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Suspicious death of a man in Barmer) गई. परिजनों का कहना है कि उम्मेदाराम शनिवार को एक व्यक्ति से मिला था. परिजनों ने अपनी पुलिस रिपोर्ट में उस व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

dead body of a man found in suspicious condition in Barmer
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने नामजद शख्स पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : May 15, 2022, 7:41 PM IST

बाड़मेर. जिले के रामसर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया (dead body of a man found in suspicious condition in Barmer) है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में हत्या का आरोप लगाया है.

रामसर थानान्तर्गत इंद्रोई गांव में सुनसान जगह पर उम्मेदाराम नाम के व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. परिजनों के अनुसार उम्मेदाराम शनिवार को घर से निकला था. उसने इंद्रोई गांव में एक नामजद व्यक्ति से मुलाकात की. जिसके बाद देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में उम्मेदाराम का शव मिला. ऐसे में परिजनों ने नामजद व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. रामसर थानाधिकारी सहीराम के अनुसार मृतक के शव पर चोट के निशान भी हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. परिजनों ने जिस व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है उसको डिटेंन कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें:धौलपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details