समदड़ी (बाड़मेर). क्षेत्र के करमावास गांव से सेवाली गांव की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी पर तालाब किनारे एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई.
समदड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक खरताराम प्रजापत के भाई भंवरलाल पुत्र उतमाराम जाति प्रजापत निवासी समदड़ी रेलवे स्टेशन ने रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि छोटा भाई खरताराम जो मजदूरी का काम करता है,12 जून को सुबह छियाली गांव में काम पर गया था. उसके बाद देर रात करीब 8-9 बजे तक घर नहीं पहुंचा. जिसे लेकर मृतक की पत्नी ने घर वालों को बताया कि उनके पति खरताराम घर नहीं लौटे हैं.