राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: संदिग्ध परिस्थिति में मिला एक व्यक्ति का शव, नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज - बाड़मेर में हत्या का मामला

बाड़मेर में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसके बाद पीड़ित परिजनों की ओर से गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देकर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
बाड़मेर में संदिग्ध परिस्थिती में मिला शव

By

Published : Oct 24, 2020, 6:49 PM IST

बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. जिसके बाद बाद पीड़ित परिजनों की ओर से गांव के ही नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट देकर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

बाड़मेर में संदिग्ध परिस्थिती में मिला शव

जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. बता दें कि दलित व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की जानकारी पर बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. जिसके बाद एससी-एसटी एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण वडेरा व अध्यक्ष उदाराम मेघवाल भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उक्त घटनाक्रम की जानकारी ली.

इसके बाद एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ गया है. साथ ही उहोंने कहा कि नागाणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के नामजद लोगों ने आपसी रंजिश के चलते दलित की हत्या कर दी है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें:डूंगरपुर: दो दिन पहले बहन के घर गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला

मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की है. जिसके बाद इस घटना की निष्पक्ष कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. नागाणा थाना अधिकारी नरपत राम ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित रिपोर्ट पेश की गई है. इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details