राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में बेटियों की अनोखी पहल, सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का लिया शपथ

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे तो जिलों में सभी लोग जानते है, लेकिन बाड़मेर में बेटियों ने एक अनोखी पहल की है. उन्होनें सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने की शपथ ली है.

initiative taken by barmer girls, oath to end social evils, बाड़मेर न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 19, 2019, 8:20 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान का रेगिस्तान जो किसी जमाने में बेटी मारने के लिए या बेटी रखने के लिए पाप माना जाता था, जहां पर बेटियों के पैदा होते ही मार दिया जाता था. वह रेगिस्तान और वहां के लोग अब दिन-प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं.

अब बाड़मेर में सामाजिक सरोकार का कार्य करेंगी बेटियां

इसी कड़ी में सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 20 बेटियों ने शहर में सामाजिक सरोकार के साथ ही बढ़ती हुई आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए एक शपथ ली. जिसके तहत एक क्लब बनाया गया है. इस क्लब में यह बेटियां आने वाले दिनों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के साथ ही बाड़मेर में बढ़ती हुई आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

यह भी पढ़े: अब POK को हासिल करने की बारी है : शिवराज सिंह चौहान

आपको बता दें कि जिले में सबसे पहले बेटियों ने इस क्लब की शुरुआत 20 सदस्यों से शुरु की है और बढ़ते दिनों के साथ यह आंकड़ा जल्द ही सैकड़ों पार करता नजर आएगा. वहीं सभी के चेहरो पर कुछ कर दिखाने का जुनून नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details