बाड़मेर.जिले के जिला मुख्यालय श्मशान घाट पर मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली. जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. इसके बाद मृतक का दाह संस्कार किया जा रहा था, इसी दौरान पीड़िता की बेटी जलती चिता में कूद गई.
बाड़मेर: पिता की मौत के बाद जलती चिता में कूदी बेटी, 70 फीसदी झुलसी...इलाज जारी - Rajasthan News
बाड़मेर में मंगलवार को पिता की मौत के बाद बेटी जलती चिता में कूद गई. इसके बाद लोगों ने युवती को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला और जिले के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें, युवती 70 फीसदी से अधिक झुलस गई है. फिलहाल, उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले गई, जहां पर उसका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने गाइडलाइन के विरूद्ध दाह संस्कार किया है. वहीं, पिता की मौत के बाद बेटी सदमे में चली गई थी और वह चिता में कूद गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजकीय अस्पताल में बाड़मेर के प्रशासन और पुलिस से जुड़े अधिकारी पहुंचे हैं.