राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीतू खटीक मामला: मोर्चरी के बाहर दलित समाज का तीसरे दिन भी धरना जारी, कल भाजपा का 4 सदस्यीय दल आ सकता है बाड़मेर... - Jitu Khatik case

जीतू दलित मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दलित समाज की ओर से दिया जा रहा धरना समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच समाज के कई जनप्रतिनिधि और कई आला-अधिकारियों ने मौके पर पहुंच समझाइश करने की कोशिशे की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस मामले में ईटीवी भारत पल-पल की खबरें आप तक पहुंंचा रहा है.

barmer news, बाड़मेर की खबर
मोर्चरी के बाहर दलित समाज का तीसरे दिन भी धरना जारी

By

Published : Feb 29, 2020, 11:46 PM IST

बाड़मेर.जीतू दलित मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दलित समाज की ओर से दिया जा रहा धरना समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच समाज के कई जनप्रतिनिधि और कई आला-अधिकारियों ने मौके पर पहुंच समझाइश करने की कोशिशे की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस प्रकरण में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही दलित समाज को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

मोर्चरी के बाहर दलित समाज का तीसरे दिन भी धरना जारी

इसके बाद दलित समाज और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के बीच उनके कार्यालय में समझौता वार्ता हुई, लेकिन सीबीआई मांग पर सहमति नहीं बनने के चलते वार्ता विफल रही. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलित समाज के लोग अपने स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संपर्क साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. ताकि उनकी मांगे सीधी मुख्यमंत्री तक पहुंच सकें.

पढ़ें- जीतू खटीक मामला: दलित समाज और विधायक के बीच तीसरे दौर की समझौता वार्ता भी विफल, CBI जांच पर अड़े...

बता दें कि दलित समाज की ओर से अहिंसा और शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है, जिसके चलते गहलोत सरकार पर लगातार दबाव बनता जा रहा हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से जालोर सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की टीम बनाई गई है, जो रविवार को बाड़मेर पहुंच सकती है और दलित समाज के लोगों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लेकर इसकी पूरी रिपोर्ट सतीश पूनिया को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details