बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिणेर के राजस्व ग्राम वालियाना में बुधवार को कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गांव वालियाना में जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगाया है.
इस पर जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील की सिणेर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम वालियाना में कोरोना वायरस का संक्रमित पाए जाने से यहां कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका है. जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन और लोकशांति को खतरा हो सकता है. उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में गांव वालियाना की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और केन्द्रीय लोक शान्ति बनाए रखने की दृष्टि से धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी जॉन घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है.