बाड़मेर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाड़मेर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े और देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आनंद लिया. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे.
इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाड़मेर में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसमें उत्कृष्ट कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा.
पढ़ेंः जॉर्ज, जेटली व सुषमा सहित सात को पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण, 118 को पद्म श्री
पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहे और सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है. बता दें की गणतंत्र दिवस पर बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.