राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोविड-19 सेंटर पर जांच के लिए सैंपल देने आ रहे लोगों की भारी-भीड़ - Covid-19 Center Barmer News

बाड़मेर के कोविड-19 सेंटर में जांच कराने आने वाले लोगों की भारी भीड़ लग जाने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पा रही है, सेंटर में लोग घंटों तक अपना सैंपल देने के लिए इंतजार करते नजर आए.

Covid-19 Center Barmer News, कोविड-19 सेंटर बाड़मेर न्यूज
कोविड-19 सेंटर में भारी-भीड़

By

Published : Jul 6, 2020, 6:52 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय स्थित बालिका छात्रावास में कोविड-19 जांच सेंटर में बड़ी संख्या में लोग अपने सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं, जिस कारण यहां लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है, लेकिन ना तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है, ना ही इन लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से कोई छाया या पानी की व्यवस्था की है. बावजूद इसके वह घंटों तक गर्मी में खड़े रहते हैं.

पढ़ें:शव के पास मरीजों का इलाज, मृतक का हाथ पकड़ घंटों रोता रहा भाई... फिर भी नहीं गया किसी का ध्यान

जांच टीमें कम होने की वजह से सैंपल लेने में समय लगता है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. इसके अलावा इस सेंटर से जांच करवाने वाला व्यक्ति अगर संक्रमित नहीं भी है, तो भीड़ के चलते उसके संक्रमित होने का खतरा बना हुआ हैं.

कोविड-19 सेंटर में भारी-भीड़

सैंपल देने आए लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि, हमारे पड़ोस में आसपास कोविड-19 के मरीज सामने आने के बाद हम लोग यहां पर अपनी जांच करवाने के लिए आए हैं, लेकिन मन में डर बना हुआ है क्योंकि यहां पर इतनी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती दिख रही है और ना ही यहां पर प्रशासन की ओर से ही कोई छाया और पानी की व्यवस्था की गई है, जिसके चलते हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-उदयपुर की महिला समेत 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 464

अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मसूरिया ने कहा की कोविड-19 ओपीडी में लोगों की भीड़ ज्यादा है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग चाहते हैं कि हम सैंपलिंग करवाएं इस वजह से वहां पर लोगों की भीड़ है. वहां पर हमारी 2 टीमें लगी हुई है, जो सैंपल ले रही है. इसके अलावा हमने सीएमएचओ से बात करके एक और टीम वहां पर लगाने की तैयारी कर रहे हैं, ता कि लोगों को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़े और भीड़ कम से कम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details