राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौहटन के श्रीवांकल विरात्रा माता मंदिर में तीन दिवसीय मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब - fair of Viratra Mata Temple in Chauhtan

चौहटन के श्रीवांकल विरात्रा माता का तीन दिवसीय विरात्रा मेला में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मेले में सजे हाट बाजार में लगे स्टॉलों पर भी खरीददारों की भीड़ लगी रही. हजारों देवीभक्त श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर और दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना करते हुए मन्नतें मांगी.

बाड़मेर न्यूज, Rajasthan News
चौहटन के विरात्रा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Feb 27, 2021, 7:38 AM IST

चौहटन (बाड़मेर).श्रीवांकल विरात्रा माता का तीन दिवसीय विरात्रा मेला दूसरे दिन शुक्रवार को अपने चरम पर पहुंच गया. हजारों देवीभक्त श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर और दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना करते हुए मन्नतें मांगी.

चौहटन के विरात्रा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रीवांकल विरात्रा माता का गुरुवार को शुरू हुए तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन सवेरे से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. दिनभर भारी भीड़ के बाद शाम को मेला अपने चरम पर पहुंच गया. कोरोना महामारी के चलते विरात्रा मंदिर बंद रहने से यहां गुजरे एक साल से कोई आयोजन नहीं हो सका था. भादवा महीने में लगने वाला बड़ा मेला भी आयोजित नहीं हुआ था. एक साल के अंतराल के बाद विरात्रा में लग रहे माघ माह के मेले में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी है. दिनभर नगाड़ों और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मेले को लेकर वांकल विरात्रा माता धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कैप्टन सगतसिंह परो, उपाध्यक्ष तनसिंह सणाऊ, सचिव भैरसिंह ढोक सहित ट्रस्ट मंडल के सदस्य और देवीभक्त श्रद्धालु मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाने में लगे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.पचपदरा रिफाइनरी के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

साथ ही ट्रस्ट की ओर से यात्रियों के भोजन, पानी, आवास और सुरक्षा आदि को लेकर सभी प्रबंध किए गए हैं. मेले में सजे हाट बाजार में लगे स्टॉलों पर भी खरीददारों की भीड़ लगी रही. चौहटन के श्रीवांकल विरात्रा माता का तीन दिवसीय विरात्रा मेला दूसरे दिन शुक्रवार को अपने चरम पर पहुंच गया. हजारों देवीभक्त श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर और दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना करते हुए मन्नतें मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details