राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime news: बालोतरा में चोरी करने आए युवक की जमकर धुनाई, एक युवक डिटेन - barmer latest news

बालोतरा में चोरी के आरोपी की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. बस स्टैंड पर चोरी करने आए युवक को स्थानीय लोगों ने नग्न कर पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 28 अक्टूबर रात की बताई जा रही है.

man beaten badly in Balotra
चोर की धुनाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 8:52 PM IST

बालोतरा.जिले के नया बस स्टैंड पर चोरी करने आए दो युवकों में से एक युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. इस पिटाई की घटना का मौके से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को डिटेन किया है.

बालोतरा पुलिस थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. वारदात में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित युवक चोरी करने आया था और लोगों ने पकड़ लिया और उसे नग्न कर मारपीट की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:मोबाइल का हेडफोन चुराकर भाग रहे युवक की पिटाई

थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि ये घटना 28 अक्टूबर की रात बालोतरा शहर नया बस स्टैंड के पास महादेव मंदिर के पास की है. जहां दो बदमाश दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. उसी दरमियान स्थानीय लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाशों को देख लिया. चोरी की घटना होने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें एक युवक मौका देखकर फरार हो गया, जबकि दूसरा बदमाश लोगों की गिरफ्त में आ गया. पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए एक युवक को डिटेन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details