बालोतरा.जिले के नया बस स्टैंड पर चोरी करने आए दो युवकों में से एक युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. इस पिटाई की घटना का मौके से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को डिटेन किया है.
बालोतरा पुलिस थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है. वारदात में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित युवक चोरी करने आया था और लोगों ने पकड़ लिया और उसे नग्न कर मारपीट की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.