राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime In Barmer : उधारी के पैसे वापस मांगने पर बदमाशों ने बंधक बनाकर की मारपीट, मौत - RAJASTHAN HINDI NEWS

बाड़मेर के मगरा कॉलोनी में उधारी के पैसे वापस मांगने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Murder over mutual money transaction in Barmer
पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 12:29 PM IST

पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या

बाड़मेर.जिले में पैसों के आपसी लेनदेन के चलते मारपीट कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के आगे जमा हो गए.

बाड़मेर ग्रामीण थाना इलाके के मगरा कॉलोनी में शनिवार रात को एक व्यक्ति की मारपीट के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैसों के आपसी लेनदेन को लेकर उसे पहले बंधक बनाया गया और उसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मामला : ग्रामीण थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि शनिवार रात को थाने में सूचना मिली थी कि मगरा स्थित कॉलोनी में झगड़ा हो रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग वहां मौजूद थे. वहीं, घटना में घायल मिश्रीमल की तबीयत अधिक खराब होने के चलते परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे शिवलाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रकाश चंद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पिता मिश्रीमल का अपहरण कर व बंधक बनाकर उनको पीटा गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें : चार बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कुक के साथ की मारपीट, कुक की हुई मौत

उधारी के पैसे वापस मांगने पर की गई हत्या : मृतक के साले लाभुराम ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह ये है कि मिश्रीमल ने कुछ साल पहले प्रोपर्टी डीलर प्रकाश चंद को 7 लाख रुपए उधार दिए थे. वो इन दिनों उधार दिए हुए पैसों को वापस मांग रहे थे, जिस पर शनिवार रात को जब वह घर से खाना खाकर घूमने निकले तो कुछ लोग आए और बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details