बिन्नी गुज्जर गैंग के 2 शूटर चढ़ें पुलिस के हत्थे बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीते दिनों दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर मैकेनिक की हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बाड़मेर पुलिस ने पंजाब के 2 कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शूटर्स पंजाब की बिन्नी गुज्जर गैंग के सक्रिय है. एसपी दिंगत आनंद ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 3 अक्टूबर को शहर में एक गैरेज में काम कर रहे एक मैकेनिक रिंकू पर कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. घायल मैकेनिक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
किया गया विशेष टीम का गठन : एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन करवाया. वहीं, पार्थी हरभजन सिंह की लिखी हुई रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके लिए ग्राउण्ड साक्ष्य संकलन टीम, रैकी टीम और स्ट्राइक टीम बनाई गई. एसपी ने बताया कि शहर के विभिन्न रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया. मृतक ऑटोमोबाईल मैकेनिक होने से शहर के सभी मैकेनिकों से विस्तृत पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई, जो इस प्रकरण के खुलासे में महत्वपूर्ण रही.
पढ़ें : Nagaur Crime News : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार
टीम ने पंजाब में लगाया कई दिनों तक कैम्प :एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों में भाग गए थे. इस पर बाड़मेर पुलिस टीम ने कई दिनों तक वहां कैम्प लगाया और चंडीगढ़, मोहाली, जिरकपुर व अन्य कई क्षेत्रों में आरोपियों की तलाशी की गई. एसपी ने बताया कि आरोपियों के होशियारपुर में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने होशियारपुर पुलिस के अधिकारियों और वहां की क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी के सहयोग से चिन्हित ठिकानों की रैकी की. इसके बाद घेराबन्दी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भारी पुलिस बल को देखकर आरोपी अभिषेक उर्फ अभि उर्फ भट्टी व मुलजिम अमृतसिंह उर्फ अमृत ने मकान की ऊपरी मंजिल से नीचे कूदकर भागने का प्रयास किया, जिस पर टीम ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
पढ़ें : Black Deer Poaching : काला हिरण का शिकार करने के आरोप में दो गिरफ्तार, जीप भी की जब्त
पैसे को लेकर दिया वारदात को अंजाम : एसपी ने बताया कि आरोपियों से अब तक की पूछताछ में पैसों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपी रघु व रजत की तलाश जारी हैं, जिनको शीघ्र ही गिरफ्तार करने और वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बिन्दा उर्फ भुपेन्द्रसिंह उर्फ रघु पंजाब की बिन्नी गुज्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है जो कि होशियारपुर में हत्या के प्रकरण में फरार होकर अपनी पहचान छिपाते हुए पश्चिमी राजस्थान में फरारी काट रहा था.
यह था पूरा मामला : 3 अक्टूबर को गैरेज मैकेनिक हरपालसिंह उर्फ रिंकू (28) पुत्र सुखमन्द्रसिंह जो कि महाबार रोड स्थित एक गैरेज पर गया हुआ था, वहाँ आरोपी रघु उर्फ भुपेन्द्रसिंह उर्फ बिन्दा अपने साथियों के साथ पंजाब नम्बर की कार में सवार होकर आया और रिंकू को आवाज देकर बाहर बुलाया. उसने जान से मारने की नियत से उस पर पिस्टल से फायर किये, जिससे गोली लगने से रिंकू नीचे गिर गया और आरोपी गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया था. वहीं, इलाज के दौरान रिंकू की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं.