राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोविड-19 मरीजों को पिलाया जा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा, स्वास्थ्य में सुधार - मरीजों के लिए काढ़ा

बाड़मेर में कोविड-19 मरीजों को आयुर्वेदिक विभाग द्वारा काढ़ा पिलाया जा रहा है. उस वजह से उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो रही है और कोरोना से लड़ने में मदद भी मिल रही है. बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से कोविड-19 के मरीज काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

Ayurvedic Decoction, बाड़मेर न्यूज़
बाड़मेर में कोविड-19 मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़े से मिल रही राहत

By

Published : Jul 8, 2020, 10:37 PM IST

बाड़मेर.जिले में बालोतरा सब्जी मंडी से शुरू हुआ कोविड-19 संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या पिछले 15 दिनों में ज्यादा बढ़ी है. लेकिन, राहत की बात ये भी है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक विभाग द्वारा जिले में कोरोना मरीजों को दिन में 3 बार काढ़ा पिलाया जा रहा है. उसी वजह से उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो रही है और कोरोना से लड़ने में मदद मिल रही है.

बाड़मेर में कोविड-19 मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़े से मिल रही राहत

पढ़ें:RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

बाड़मेर के आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सकों की मानें तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत में जल्द सुधार हो रहा है. माना ये भी जा रहा है कि बाड़मेर में लोगों की इम्यूनिटी काफी स्ट्रांग है, इसी वजह से कोरोना को मात देने में आसानी हो रही है. यहां कोरोना मरीज 10-12 दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों से भी काढ़ा पीने की अपील की जा रही है.

आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों का रुझान बहुत ज्यादा बढ़ा है. काफी दिनों तक बाड़मेर जिला कोविड-19 से अछूता था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार यहां कोविड-19 मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आयुर्वेदिक काढ़े की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से काढ़ा पिलाने के लिए कहा है. आयुर्वेदिक विभाग की ओर से मरीजों को दिन में 3 बार दिया जा रहा है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र शर्मा के मुताबिक काढे़ की वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. ये काढ़ा बनाना भी आसान है. घर में आम आदमी भी काढ़ा बना सकता है.

पढ़ें:विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

बता दें कि बाड़मेर में अब तक 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. उसके बाद बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने आदेश दिया है कि अब कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाए. ऐसे में आयुर्वेदिक विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर पर काढ़ा पिलाने की प्लानिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से कोविड-19 के मरीज काफी राहत महसूस कर रहे हैं. ऐसे में बाड़मेर की विधायक मेवाराम जैन ने भी विधायक निधि से एक लाख रुपये चिकित्सा विभाग को दिया है, जिससे हर किसी को आयुर्वेदिक काढ़ा उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details