राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजकीय अस्पताल में COVID-19 की जांच होने से अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या घटी - बड़मेर में रजकीय अस्पताल में कोरोना जांच

बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच होने से अस्पताल में आने वाले अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या घट गई है. इसको देखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर अस्पताल के पास स्थित दूसरी सरकारी बिल्डिंग में कोविड-19 के संदिग्धों की जांच करने को कहा है.

Barmer news, Covid-19 examination,
बाड़मेर में राजकीय अस्पताल में अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या घटी

By

Published : May 24, 2020, 4:29 PM IST

बाड़मेर.शहर के बीचोंबीच बने राजकीय अस्पताल में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच होने की वजह से लोगों में भय का माहौल नजर आ रहा है. इससे अस्पताल की ओपीडी 2 हजार से घटकर महज 200-300 पर आ गई है, जिससे अन्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इस बात को देखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिए कि कोविड-19 के संदिग्धों की जांच राजकीय अस्पताल में करने की बजाय अस्पताल के पास स्थित दूसरी सरकारी बिल्डिंग में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाए, जिससे अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों के मन से डर को दूर किया जा सके.

बाड़मेर में राजकीय अस्पताल में अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या घटी

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अस्पताल में कम हो रही ओपीडी को देखते हुए प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय अस्पताल के पास स्थित एक सरकारी भवन में कोविड-19 के संदिग्धों मरीजों की जांच की जाए, जिससे अस्पताल में अन्य बीमारियों के मरीज बिना किसी डर के अपना इलाज करवाने के लिए आ सके. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि राजकीय अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों संदिग्धों की जांच हो रही है और अस्पताल में इसी डर की वजह से लगातार ओपीडी में गिरावट आ रही है. जहां पहले ओपीडी 2 हजार हुआ करती थी. अब महज दो -तीन सौ पर आ गई है. इसे देखते हुए उन्होंने प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कहां है कि कोविड-19 के संदिग्धों की जांच राजकीय अस्पताल के पास बने सरकारी भवन में की जाए, जिससे कोविड-19 की जांच अलग स्थान पर होने से अन्य मरीज बिना किसी भय के अस्पताल आकर अपना इलाज करवा सकेंगे.

यह भी पढ़ें-राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

उन्होंने कहा है कि जल्द ही कोविड-19 के संदिग्धों मरीजों की जांच राजकीय अस्पताल के पास बने सरकारी भवन में शुरू करवाई जाएगी, जिससे अस्पताल आने वाले लोग बिना किसी भय के अपना इलाज करवा पाएंगे. बता दें कि राजकीय अस्पताल शहरों के बीचो बीच होने की वजह से लोगों में कोविड-19 को लेकर भय बना रहता है. इस बात को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने इससे पहले कोविड-19 सेंटर को भी बाड़मेर शहर से दूर बने एक सरकारी भवन में शिफ्ट करवाया था. जिसके बाद से कुछ ओपीडी में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी भी कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच अस्पताल में हो रही है. इस वजह से लोगों में भय बना हुआ है. आमजन के इस भय को दूर करने के लिए विधायक मेवाराम जैन ने प्रयास किए हैं कि कोविड-19 के संदिग्धों मरीजों की जांच अस्पताल के पास बने सरकारी भवन में शुरू की जाए, जिससे लोग बिना किसी भय के अस्पताल आकर अपना उपचार करवा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details