बाड़मेर.शहर के बीचोंबीच बने राजकीय अस्पताल में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच होने की वजह से लोगों में भय का माहौल नजर आ रहा है. इससे अस्पताल की ओपीडी 2 हजार से घटकर महज 200-300 पर आ गई है, जिससे अन्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इस बात को देखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिए कि कोविड-19 के संदिग्धों की जांच राजकीय अस्पताल में करने की बजाय अस्पताल के पास स्थित दूसरी सरकारी बिल्डिंग में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच की जाए, जिससे अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों के मन से डर को दूर किया जा सके.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अस्पताल में कम हो रही ओपीडी को देखते हुए प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय अस्पताल के पास स्थित एक सरकारी भवन में कोविड-19 के संदिग्धों मरीजों की जांच की जाए, जिससे अस्पताल में अन्य बीमारियों के मरीज बिना किसी डर के अपना इलाज करवाने के लिए आ सके. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि राजकीय अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों संदिग्धों की जांच हो रही है और अस्पताल में इसी डर की वजह से लगातार ओपीडी में गिरावट आ रही है. जहां पहले ओपीडी 2 हजार हुआ करती थी. अब महज दो -तीन सौ पर आ गई है. इसे देखते हुए उन्होंने प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कहां है कि कोविड-19 के संदिग्धों की जांच राजकीय अस्पताल के पास बने सरकारी भवन में की जाए, जिससे कोविड-19 की जांच अलग स्थान पर होने से अन्य मरीज बिना किसी भय के अस्पताल आकर अपना इलाज करवा सकेंगे.