बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले के बॉर्डर इलाकों में पकड़े गए कुख्यात चार तस्करों को 5 दिन के रिमांड के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद एसओजी और एटीएस ने मास्टरमाइंड दिलावर सिंह को फिर से 5 दिन के रिमांड की मांग की रिपोर्ट कोर्ट ने स्वीकार कर दी है.
पढ़ेंःपाकिस्तान से आए चारों हेरोइन तस्कर 5 दिन की रिमांड पर, सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां करेंगी पूछताछ
वहीं, तीन तस्करों को अभिरक्षा में भेज दिया गया है. अभी तक की जीआईसी में इस बात का खुलासा हो चुका है कि इन सभी तस्करों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे. हेरोइन को लेकर लगातार पाकिस्तान के साथ संपर्क में थे. अब सुरक्षा और खुफिया एजेंसी या मास्टरमाइंड से इस पूरे मामले में पूरे रैकेट का पर्दाफाश करवाने के लिए फिर से 5 दिन पूछताछ करेगी.
हेरोइन तस्कर के मास्टरमाइंड को फिर भेजा जेल जिले के सीमावर्ती गिराब थाना क्षेत्र में पाक से लगती पांचला गांव की सीमा में सरहद पार से आई 22 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी के मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने खेतसिंह पुत्र दीपसिंह, देवी सिंह पुत्र भंवरसिंह और कालूसिंह पुत्र खेतसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
हेरोइन तस्करी के मास्टरमाइंड देरावर सिंह को फिर से 5 दिन एसओजी के रिमांड पर भेजा है. पूरे मामले को लेकर एसओजी ने मुख्य आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लेकर हेरोइन तस्करी के संबंध में गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ेंःबाड़मेर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 22 किलो हेरोइन के साथ 4 लोगों को पकड़ा
एसओजी के एएसपी कमलसिंह ने बताया कि सीमा पार से आई हेरोइन मामले में आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है. जिसमे कई साक्ष्य मिले हैं. एएसपी तंवर के अनुसार मामले में खेतसिंह, देवीसिंह और कालूसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने और मुख्य आरोपी देरावरसिंह को फिर से 5 दिन के एसओजी रिमांड पर भेजा है. जिससे एसओजी की ओर से गहनता से पूछताछ की जाएगी.