राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Barmer: तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत...22 दिन पहले हुई थी शादी - Newly Married Couple died in accident in Barmer

बाड़मेर जिले में एक दंपती की सड़क हादसे (Road accident in Barmer) में मौत हो गई. दंपती की शादी 22 दिन पहले हुई थी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Road accident in Barmer
तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Jun 2, 2022, 10:31 AM IST

बाड़मेर:राजस्थान के बाड़मेर जिले में आज यानि गुरुवार को एक दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल दंपती मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन के घर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टाडार जा रहे थे. इस दौरान एक बेकाबू बोलेरो कैम्पर ने दोनों को कुचल दिया जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो (Couple Died In Road Accident In Barmer) गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें. Accident in Jodhpur: युवक को बस ने कुचला, पुलिस शव को कचरा गाड़ी में लेकर गई अस्पताल

इस हादसे में जिले के रामसर गांव के निवासी दिनेश कुमार और उनकी पत्नी सुशीला की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. रामसर थानाधिकारी सहीराम के अनुसार सेतराऊ गांव के पास मोटरसाइकिल को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारी जिसके चलते दोनों की मौत हुई. इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवाया है. पुलिस के अनुसार अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि दिनेश कुमार की शादी सुशीला से 10 मई को ही हुई (Newly Married Couple died in accident in Barmer ) थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details