बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद के 45 वार्डों के शनिवार को संपन्न हुए चुनावों में प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसले की घड़ी शुरू हो गई है. एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां पूरी कर ली है.
त्याशियों की हार-जीत का फैसले की घड़ी हुई शुरू प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है. वहीं सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए है.
बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के मुताबिक बालोतरा नगर परिषद के 45 वार्डो की मतगणना के लिए 11 टेबलें लगाई गई है. यहां 18 वार्डो में मतदाता अधिक होने से दो-दो ईवीएम का इस्तेमाल हुआ था. वहीं यहां पर मतगणना के पांच राउंड होंगे.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: प्रदेश में सबसे छोटी नवगठित नगर पालिका को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव हासिल
पास से मतगणना स्थल पर मिला प्रवेश.मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी पास के आधार पर ही प्रवेश मिल रहा है. मतगणना के दौरान किसी भी उम्मीदवार, गणना अभिकर्ता और सरकारी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर मोबाइल, सिगरेट, माचिस और गुटखा ले जाने पर रोक लगी है. बात दें कि अब तक बालोतरा नगर परिषद के वार्ड 1 से 20 तक के परिणाम आ चुके हैं. जिनमें भाजपा को 13, कांग्रेस को 6 और एक सीट निर्दलीय को मिली है.
जानिए निकाय चुनाव वार्ड संख्या 1 से 20 तक के परिणाम....
वार्ड नंबरविजयी प्रत्याशीपार्टी
- वार्ड संख्या-1 नमिता भाजपा
- वार्ड संख्या-2 पीराराम कांग्रेस
- वार्ड संख्या-3 नगराज भाजपा
- वार्ड संख्या-4 पुष्पराज भाजपा
- वार्ड संख्या-5 हनुमान प्रसाद भाजपा
- वार्ड संख्या-6 ममता कांग्रेस
- वार्ड संख्या-7 हिरालाल भाजपा
- वार्ड संख्या- 8 संगीता भाजपा
- वार्ड संख्या- 9 रमेशपुरी भाजपा
- वार्ड संख्या- 10 सुनील कुमार भाजपा
- वार्ड संख्या-11 कांतिललाल भाजपा
- वार्ड संख्या-12 सुमित्रा देवी भाजपा
- वार्ड संख्या-13 रोहित कुमार भाजपा
- वार्ड संख्या-14 असलम कांग्रेस
- वार्ड संख्या-15 तारा खत्री कांग्रेस
- वार्ड संख्या-16 कांतिलाल भाजपा
- वार्ड संख्या-17 सम्पतराज भाजपा
- वार्ड संख्या- 18 रजिया बानो निर्दलीय
- वार्ड संख्या- 19 नरसिंह प्रजापत कांग्रेस
- वार्ड संख्या- 20 ओमप्रकाश कांग्रेस