बाड़मेर. शहर के अंतरी देवी गर्ल्स स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महावारी स्वच्छता प्रबंधन और किशोरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. अरुण खत्री स्त्री रोग विशेषज्ञ की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें उन्होंने किशोरियों को महामारी के समय स्वच्छता रखने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ताकि किशोरियों को संक्रमण का खतरा कम से कम हो.
जिला पीसीपीएनडीटी अजय कल्याण ने बताया कि राज्य में मुखबीर योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को 2 लाख 50 हजार की राशि बतौर पुरस्कार स्वरूप भी जा रही है, जिसमें मुखबीर को 1 लाख, डिस्कॉय में शामिल गर्भवती महिलाओं को 1 लाख और गर्भवती महिलाओं के सहयोगी को 50 हजार रुपए पुरस्कार सम्मान स्वरूप दिए जाते हैं. जिसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर 9799997795 पर दी जा सकती है.