सिवाना (बाड़मेर).वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश में लॉकडाउन है. इसके चलते लोग घरों में ही रहकर इस बीमारी से लड़ रहे है. वहीं, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, मीडिया जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी, जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं. उन्हें मंगलवार को सिवाना ग्राम पंचायत में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल और सिवाना एसडीएम प्रमोद सिरवी की ओर से उन पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया.
वहीं, विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम गहलोत को धन्यावद देते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन करके कोरोना को काबू करने का कार्य किया है. दूसरे देशों को छोड़कर भारत की स्थिति काफी ठीक हैं. साथ ही देश की जनता को धन्यवाद को देते हुए कहा कि सिवाना क्षेत्र में अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटिव नहीं होने की वजह से राहत की खबर है. इसके साथ ही सिवाना के सफाईकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं, जिनका सम्मान करना बेहद जरूरी है.