बायतु (बाड़मेर). कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं का रविवार को भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि और जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बायतु पनजी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने साफा बांध कर मालार्पण और पुष्पवर्षा कर सभी योद्धाओ को शॉल भेंट कर सम्मान किया.
भाजपा प्रदेश सदस्य और जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन के चलते कोरोना को हराने के लिए दिन रात सभी विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है. इनमें एक वर्ग और भी है वो है शिक्षक. जो अपनी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. शिक्षा के साथ साथ जनता को जागरूक करने और प्रवासियों के समझाइस और उनको नियमों की पूर्ण पालना करवाने में अहम भूमिका निभा रहे है. अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा में जुड़े कर्मवीरों का जितना सम्मान किया जाए उतना कम है.
इसी क्रम में रविवार को ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, पटवारी, शिक्षकों, आशासहयोगनी, जलदाय विभाग कर्मचारी, बिजली विभाग कर्मचारी, ग्राम रोजगार सहायक, सेवा में जुड़े ग्रामीणों का सम्मान किया गया.