राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : सिवाना सीएचसी पर प्रथम चरण में 42 कोरोना वर्कर्स को लगाए गए टीके - Corona vaccination

बाड़मेर के सिवाना में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 42 चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया गया. इस दौरान कोरोना टीकाकरण सेंटर पर चिकित्सा कर्मियों में उत्साह देखने को मिला. टीकाकरण का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने प्रथम टीका लगवा कर किया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Community Health Center Siwana
बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jan 22, 2021, 6:57 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर शुक्रवार को प्रथम चरण में 42 चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया गया. कोरोना टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा कर्मियों में उत्साह देखने को मिला.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित टीकाकरण सेंटर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा की मौजूदगी में टीकाकरण का शुभारंभ हुआ.

टीकाकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने प्रथम टीका लगवा कर टीकाकरण का शुभारंभ किया. टीकाकरण को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने सिवाना सीएचसी के कोविड टीकाकरण सेंटर का निरक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी, ये टीका व्यवस्थित और सुरक्षित है.

पढ़ें-बाड़मेर शरणार्थी क्वाटर मामला: अवैध निर्माणकार्य पर नगर परिषद ने लगाई रोक

टीकाकरण के कार्यक्रम पुलिस गार्ड की ओर से मोबाइल मैसेज को जांच कर उनको टीकाकरण कक्ष में भेजा गया, उसके बाद वेरिफिकेशन जांच कर टीकाकरण कक्ष में नर्सिंग स्टाफ ने टीकाकरण किया. टीकाकरण के दौरान सिवाना ब्लॉक के डॉक्टर, नर्सिंग कर्मियों, सहित 42 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details