सिवाना (बाड़मेर).जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर शुक्रवार को प्रथम चरण में 42 चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया गया. कोरोना टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा कर्मियों में उत्साह देखने को मिला.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित टीकाकरण सेंटर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा की मौजूदगी में टीकाकरण का शुभारंभ हुआ.
टीकाकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने प्रथम टीका लगवा कर टीकाकरण का शुभारंभ किया. टीकाकरण को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने सिवाना सीएचसी के कोविड टीकाकरण सेंटर का निरक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी, ये टीका व्यवस्थित और सुरक्षित है.
पढ़ें-बाड़मेर शरणार्थी क्वाटर मामला: अवैध निर्माणकार्य पर नगर परिषद ने लगाई रोक
टीकाकरण के कार्यक्रम पुलिस गार्ड की ओर से मोबाइल मैसेज को जांच कर उनको टीकाकरण कक्ष में भेजा गया, उसके बाद वेरिफिकेशन जांच कर टीकाकरण कक्ष में नर्सिंग स्टाफ ने टीकाकरण किया. टीकाकरण के दौरान सिवाना ब्लॉक के डॉक्टर, नर्सिंग कर्मियों, सहित 42 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए.