बाड़मेर.जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. जिला कलेक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग के एक कर्मचारी का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे कार्यालय में सैनिटाइजर करवाया और साथ ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के सैंपल भी मेडिकल टीम ने लिए.
एडीएम राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वह कर्मचारी अब होम आइसोलेशन पर चिकित्सा विभाग की देखरेख में है. इसके अलावा पूरे कार्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है. साथ ही सभी कर्मचारी और अधिकारियों के सैंपल भी मेडिकल टीम के द्वारा लिए गए हैं और इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.