बाड़मेर. प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार सतर्कता बरत रही है. कोरोना से निपटने के लिए इंतजामों में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इसी कड़ी में बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में कोरोना नमूनों की जांच के लिए लैब का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 15 दिनों में ये निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. जिसके बाद बाड़मेर के साथ-साथ जैसलमेर और जालोर के लोगों को भी फायदा होगा.
वहीं, बताया जा रहा है कि इस लैब में प्रतिदिन ढाई सौ नमूनों की जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाएगी. बाड़मेर मे जहां कोरोना के नमूनों को जांच के लिए जोधपुर ओर जयपुर भेजा जा रहा है. जिसमें जांच रिपोर्ट आने मे 12 -24 घंटे लग जाते है, लेकिन अब बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में लैब का कार्य तेजी चल रहा है. करीबन 80 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है. आने वाले 15 दिनों मे ये लैब शुरू हो जाएगी. इस लैब से प्रतिदिन 250 कोरोना के नमूनों की जांच की जा सकेगी.
बाड़मेर में बन रही कोरोना जांच लैब पढ़ें-बाड़मेर: कोरोना के खिलाफ जंग में सफाईकर्मी की अहम भूमिका, सेफ्टी किट के लिए 1 हजार रुपए का प्रावधान
कोरोना के नमूनों की जांच की बाड़मेर में किए जाने की तैयारी तेजी से चल रही है. बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में लैब का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिस रफ्तार से करना नमूनों की जांच के लिए लैब तैयार की जा रही है, इससे उम्मीद है कि अगले 15 ही दिनों में ये तैयार हो जाएगी.
विधायक मेवाराम जैन के अनुसार करीब 80 फीसदी काम कर लिया गया है. कुछ दिनों में बाकी काम पूरा कर लैब तैयार कर दी जाएगी. जिससे बाड़मेर के साथ जैसलमेर, जालोर को फायदा पहुंचेगा. इस लैब में करीबन 250 नमूनों की जांच प्रतिदिन की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना कि जांच नमूनों को जोधपुर और जयपुर भेजा जा रहा है. वहीं, बाड़मेर में लैब शुरू होने के बाद जांच रिपोर्ट जल्दी आएगी और कोरोना से निपटने में भी आसानी होगी.
पढ़ें-बाड़मेर में डाक विभाग के सहयोग से अनूठी पहल, एक कॉल पर घर बैठे-बैठे मिलेगी रसद सामग्री
विधायक जैन ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने को लेकर सरकार पूरी तरह जुटी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. राज्य सरकार पूरी तरह से सजग और चौकन्नी है. आमजन को इसको लेकर भयभीत होने की कोई चिंता नहीं. सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें और अपने घरों में रहे. इसेक साथ ही उन्होंने भामाशाह से अपील करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में अपने धन का सदुपयोग कर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए और पशु पक्षियों के लिए हो सके उतनी मदद करें.
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए सरकार एहतिहात के तौर पर कई कदम उठा रही है. वहीं, बाड़मेर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के नमूनों की जांच के लिए लैब के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. आने वाले 15 दिनों में ये कार्य पूरा हो जाएगा. यहां पहले रिपोर्ट आने में 1 से 2 दिन लग जाते थे, लेकिन अब जांच रिपोर्ट तुरंत ही मिल जाएगी.