सिवाना (बाड़मेर).जिले में प्रवासियों के आने और अनलॉक 1 के बाद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले के बालोतरा में सब्जी विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर भी फल और सब्जी विक्रेताओं के पास काफी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसे में संकमण की रोकथाम और मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के तौर पर सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने समस्त फल और सब्जी विक्रेताओं के कोरोना जांच करवाने को लेकर आदेश जारी किया है.
उपखंड क्षेत्र के सिवाना तहसील, समदड़ी तहसील में बुधवार को सुबह 10 बजे फल और सब्जी विक्रेताओं के कोरोना जांच के सैंपल लिए जाएंगे. सिवाना के समस्त फल और सब्जी विक्रेताओं के कोरोना जांच के लिए 24 जून को 10 बजे से अम्बेडकर छात्रावास में कैम्प आयोजित कर सैम्पल लिए जाएंगे.