बाड़मेर.प्रवासियों की वजह से जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन अब बाड़मेर के लिए सुखद खबर सामने आई है. जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और उन्हें कोविड-19 वार्ड से छुट्टी दी जा चुकी है.
2 दिन से नहीं मिला कोई नया मरीज
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर में पिछले 2 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव का नया केस नहीं आया है. लिहाजा यह बाड़मेर के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने बताया कि अब जिले में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.
कोरोना रिकवरी रेट में बाड़मेर सबसे आगे 99 संक्रमितों में से 63 हुए डिस्चार्ज
डॉ. कमलेश चौधरी के मुताबिक जिले मे 5800 सैंपल लिए हैं. जिनमें से 99 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. उनमें से अब तक 63 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब केवल 36 मरीज ही कोविड-19 वार्ड में हैं. इन सभी के सैंपल लेकर भेज दिए जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी भी सैंपल रिपोर्ट आने के बाद वो भी डिस्चार्ज हो जाएंगे. जिससे इसी सप्ताह बाड़मेर कोरोना से मुक्त हो जाएगा.
यह भी पढे़ं-कोरोना सस्पेक्टेड मरीज चला गया घर...दूसरे दिन अस्पताल में भर्ती होने के आधे घंटे में मौत...रिपोर्ट आई पॉजिटिव
तेजी से ठीक होने वाले जिलों में बाड़मेर टॉप पर
प्रदेश भर में ठीक हो रहे मरीजों का आंकड़ा देखें तो तेजी से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार में बाड़मेर पहले नंबर पर है. जिले में मई महीने के 25 दिनों में 98 पॉजिटिव के आए थे. जिनमें से अब तक 61 लोगों की ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस तरह से जिले में अब तक कुल 63 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. अधिकांश मरीज दूसरी रिपोर्ट में ही नेगेटिव आ रहे हैं.