बाड़मेर. जिले में प्रवासियों की वजह से कोविड-19 के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बता दें कि अब तक कोविड-19 से दूर रहे सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है.
प्रवासियों की वजह से सरहदी गांवों तक पहुंचा कोरोना, बाड़मेर में मरीजों का आंकड़ा 76
बाड़मेर जिले में प्रवासियों की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरों से निकलकर अब जिले के सरहदी गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीज सामने आए हैं.
बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 76 पहुंचा
उन्होंने बताया कि इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 सेंटर में भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.