राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रवासियों की वजह से सरहदी गांवों तक पहुंचा कोरोना, बाड़मेर में मरीजों का आंकड़ा 76 - हिंदी न्यूज

बाड़मेर जिले में प्रवासियों की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरों से निकलकर अब जिले के सरहदी गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिले के चौहटन उपखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीज सामने आए हैं.

barmer news, rajasthan news, hindi news
बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 76 पहुंचा

By

Published : May 23, 2020, 7:36 PM IST

बाड़मेर. जिले में प्रवासियों की वजह से कोविड-19 के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बता दें कि अब तक कोविड-19 से दूर रहे सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है.

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 76 पहुंचा
बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवासियों की वजह से जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को चौहटन क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से कुल 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. चौहटन क्षेत्र के ढोक गांव में एक, आलमसर में एक, भोजारिया में एक और चौहटन में तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद चौहटन क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःजेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

उन्होंने बताया कि इन सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 सेंटर में भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details